लालगंज आजमगढ़ । देवगांव के जंगी मोड़ पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास का जर्जर हो गया तार विद्युत विभाग के जेई महमूद अख्तर ने डबल करा दिया ताकि लोगों को निर्बाध रुप से बिजली प्राप्त हो सके। शुक्रवार को प्रातः से ही विभाग के जेई महमूद अख्तर के नेतृत्व में तार को उतार दिया गया और तारों में एक अतिरिक्त तार जोड़कर इसे डबल करा दिया गया ताकि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो सके। जेई महमूद अख्तर ने बताया कि लोगों ने मीटर लगाने में काफी सहयोग किया तथा जर्जर हो गए विद्युत तार की जानकारी होने पर उन्होंने उपरोक्त कार्य कराया ताकि लोगों को बिना बाधा के बिजली मिल सके। आपको बता दें उपरोक्त स्थान पर बिजली का तार पूरी तरह जर्जर होने से बार-बार टूट जा रहा था और लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही थी।आज शुक्रवार को जेई महमूद अख्तर के नेतृत्व में लाइनमैन सुनील, राम जनम, गोलू, अमरजीत और पंचदेव आदि काम पर लग गए और तार को डबल कराया गया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज विद्युत विभाग के जेई महमूद अख्तर ने देवगांव के जंगी मोड़ पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास के जर्जर तार को कराया डबल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …