लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोविड-19 के तीसरे टीकाकरण का आज पुनः प्रारंभ हुआ जिसमें 100 लोगों के सापेक्ष अब तक 53 लोगों को बहुप्रतीक्षित कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में चल रहे इस टीकाकरण की सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार पूरी तरह निगरानी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यहां अब तक किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं हुई है और अब तक 53 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि सुबह 10 से शाम 5 तक का समय निर्धारित है जिसमें 100 लोगों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य है| आपको बता दी इससे पूर्व लालगंज सीएचसी पर पहला टीका डॉ मनोज कुमार को ही लगा कर कोविड-19 टीकाकरण का श्री गणेश किया गया था ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/01/7682430B-1003-4034-BCBA-983103F17D4A-660x330.jpeg)