लालगंज आज़मगढ़ । नगर पंचायत कटघर लालगंज में भारतीय जनता पार्टी मंडल लालगंज के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर सेवा कार्य कार्यक्रम के तहत शंकर जी मंदिर तहसील परिसर में चेयरमैन विजय सोनकर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ भारत,आत्म निर्भर भारत का संकल्प लिया गया। मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनी कांत त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर हम सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा भाव से स्वच्छता अभियान व अन्य सेवा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर रजनीश जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र राय, विशाल राय, सभासद गौरव कुमार रघुवंशी ,मंडल महामंत्री व सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, मंडल महामंत्री आदर्श राय, विनोद राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
