लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए कई मामलों में दो वांछित अभियुक्तो को बरवा मोड़ से गिरफ़्तार कर लिया है मेहनाजपुर थाने के उ.नि.चन्द्रशेखर यादव साथी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में मामूर थे की मुखविर खास सूचना मिली कि कई मामलों में तीन वांछित अभियुक्त बरवा मोड पर खडे है वाहन के इन्तेजार में है कहीं जाने की फिराक में है यदि शीघ्रता किया जाय तो पकडे जा सकते है मुखविर खास की सूचना पर मेहनाजपुर बाजार से तेजी से मय मुखविर के रवाना होकर बरवा मोड के पास पहुंचें कि मुखविर खास ने इशारा करके बताया कि तिराहे पर खडे वही तीनो व्यक्ति है पुलिस वालो को देखकर अभियुक्तगण बरवा की तरफ भागने लगे कि पुलिसकर्मियों की मदद से घेरकर दो व्यक्तियों को पकड लिए गया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पकड़े गये व्यक्तियों अपना नाम विशाल सिंह उर्फ आकाश सिंह पुत्र कौशलेन्द्र सिंह ग्राम डंडवल मेहनाजपुर तथा दूसरे ने अपना नाम यशवेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम करसडा मेहनाजपुर बताया गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया पुलिस ने बताया की मेहनाज़पुर के साथ कई थानो में इनके ऊपर 09 मुक़दमे दर्ज है ये पेट्रोल पम्प पर मोटरसाईकिल में पेट्रोल भराने तथा पेट्रोल के पैसे की लेन देन की बात को लेकर तोड़फोड़ के साथ कई अपराध करने में इनकी खोज चल रही थी अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायलय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में एसएसआई चन्द्रशेखर यादव के साथ कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल नितिन मिश्रा उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाज़पुर पुलिस बड़ी कारवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तो को बरवॉ मोड़ से किया गिरफ़्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …