लालगंज आज़मगढ़ । परिषदीय विद्यालयों के लगातार चल अनुपस्थित चल रहे सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त होनी तय हो गई। कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद 28 दिसंबर को स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया। अब संबंधित शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की प्रकिया शुरू कर दी गई है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र लालगंज के प्राथमिक विद्यालय के इस्माइलपुर बरहती के सहायक अध्यापक अरुण कुमार मिश्र 17 नवंबर से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ मिली शिकायत और महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद कार्यालय से उनकी सेवा पंजिका में अंकित पते पर भी नोटिस जारी किया गया। लेकिन उनके द्वारा कोई उत्तर अभी तक नहीं दिया गया था अब इनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया चालू की जाएगी ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर बरहती के सहायक अध्यापक अरुण कुमार मिश्र अनुपस्थित रहने के चलते सेवा होगी समाप्त ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …