लालगंज आज़मगढ़ । एसएचओ मेहनाज़पुर सुनील चन्द तिवारी मय हमराह क्षेत्र में मामुर थे की मुखविर ख़ास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध असलहा है जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए बरवां नहर पुलिया के पास खडा होकर अपने किसी और साथी के आने का इन्तजार कर रहा है। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँचे तो बरवां नहर के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया उस खडे व्यक्ति को देखकर मुखविर खास ने बताया कि साहब वह वही व्यक्ति खडा है पुलिस वालो को देखकर आरोपी शाहपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगा कि पुलिसकर्मियों की मदद से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकडे गए व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम अंकित सिंह उर्फ अश्वनी सिंह ग्राम दानी का पूरा थाना मेहनाजपुर बताया। जिसके पास से एक अदद देशी तमंचा 303 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतुस 303 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और कई मामलों में वांछित है। अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में मेहनाज़पुर SHO सुनील चन्द्र तिवारी के साथ उ.नि.अतीक अहमद , कांस्टेबल मनोज कुमार , कांस्टेबल योगेन्द्र पाल, कांस्टेबल अनुपम पटेल उपस्थित रहे।
