लालगंज आज़मगढ़ । प्रधानी चुनाव के चलते वोटर लिस्ट की अगला प्रकाशन 22 जनवरी तक होना है ऐसे में सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया की समय से पहले ग्राम सभा की फ़ाइनल लिस्ट जमा करा दी जाय साथ ही इस मौक़े पर वोटर लिस्ट में नाम नही होने व आपत्तियों का निस्तारण शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया उपजिलाधिकारी ने बीएलओ व सुपरवाइजर से बताया कि बहुत से ऐसे ग्रामीण हैं जो रहते कहीं और हैं और उनका नाम गांव की सूची में भी होता है। ऐसे लोगों के बारे में पता करें और जहां वह रहते हैं वहां की मतदाता सूची मंगा लें ताकि यह तय हो सके कि एक आदमी का नाम दो स्थानों की सूची में दर्ज न हो।अगर किसी का भांजा, बहन व रिश्तेदार का नाम मतदाता सूची में अंकित है तो उनके मूल निवास की मतदाता सूची मांगे और वहां नाम नहीं है तभी वर्तमान सूची में अंकित करें। 70 फीसद से अधिक जिन गांवों में मतदाता बढ़े हैं उनके बारे में ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, बीएलओ, सुपरवाइजर एक साथ जाकर सत्यापित करें। गलत तरीके से दर्ज नाम निकाल दें।इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ लालगंज क्षेत्र के सभी बीएलओ व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
