लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में चोरों ने निर्माणधीन मकान देखने गये प्रापर्टी डीलर की बाइक लेकर बाइक लेकर फ़रार हो गये प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के तरफ़क़ाज़ी निवासी दिनेश विश्वकर्मा पुत्र मोहन विश्वकर्मा वाराणसी- आज़मगढ़ मार्ग के अकबरपुर तरफ़क़ाज़ी ग्राम के जंगल ढाबा के समीप अपनी पल्सर बाइक UP62 BD 2010 से शाम को समय क़रीब 4:30 बजे निर्माणधीन मकान देखने गये थे। वहीं किसी परिचित से फ़ोन पर बातचीत कर रहे थे की तभी एक युवक उनकी बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। दिनेश शोर मचाते उतके पीछे भागे तब तक बदमाश बाइक लेकर फ़रार हो गये। आनन फ़ानन में मौक़े से जा रही डायल 100 को घटना की जानकारी दी गई काफ़ी देर तक बाइक की जानकारी नही प्राप्त होने पर दिनेश विश्वकर्मा ने स्थानीय थाने में जाकर अज्ञात के ख़िलाफ़ तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है ।
