लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के चिउटहरा मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दौरान माननीयों का पूरी तरह तांता लगा रहा। सांसद, विधायक पूर्व विधायक आदि ने दौरा कर के खिलाड़ियों का जहां हौसला बढ़ाया वहीं आयोजकों की भी खूब तारीफ की। इसी क्रम में सांसद संगीता आजाद, विधायक पप्पू आजाद तथा पूर्व विधायक बेचई सरोज आदि के साथ सपा नेता सुनील यादव एडवोकेट आदि ने चिवटहरा पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, उनका हौसला बढ़ाया तथा आयोजकों की इस आयोजन पर काफी तारीफ की। इसी क्रम में आज भी ले गए मैच में केराकत को हराकर मिर्जापुर की टीम ने 2 – 0 से जीत हासिल की। आयोजकों ने बताया कि कल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
