लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षक नेता व पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शिक्षक समाज काफी दु:खी है।सोमवार दूसरे दिन भी उन्हें श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी रहा। शिक्षक वर्ग अपने-अपने शिक्षण संस्थाओं में शोक सभा का आयोजन कर दुख प्रकट किये। साथ ही अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके संघर्षों को याद किया।इसी क्रम में लालगंज क्षेत्र के जनता सहयोग इंटर कालेज मई खरगपुर में सोमवार को शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत शिक्षक नेता को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर अशोक उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, नंदलाल उपाध्याय, माता प्रसाद तिवारी, रामसेवक सिंह, आनंद कुमार राय, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं