लालगंज आज़मगढ़ । जिले के किसानों को उचित दर पर एवं गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता के लिए टीम ने शुक्रवार को लालगंज सहित ज़िले के कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई है जिसमें कुल तीन टीमें गठित की गई थी जिन्हें अलग अलग क्षेत्र में भेजा गया था लालगंज में गठित की गई तीसरी टीम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार, एम प्रसाद उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने तहसील लालगंज में छह प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो नमूने लिए गए।
