लालगंज आजमगढ़ । रविवार को लालगंज में पुलिस चौकी के सामने डेलही कलेक्शन शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पूर्व मुफ्ती सुफियान अहमद दौना और हाजी अबुल जैश लालगंज द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत हुई। प्रोपराइटर मिर्ज़ा असलम बेग और इमामुद्दीन ने कहा कि उपरोक्त दुकान में दिल्ली की दर पर सस्ते तथा अच्छे कपड़े उपलब्ध होंगे और यहाँ से थोक और खुदरा खरीद संभव होगी। उन्होंने कहा कि बाजार में कई अच्छी दुकानें हैं लेकिन हमारा लक्ष्य दूसरों के हट कर सस्ते और बेहतर कपड़े उपलब्ध कराना है।
दुकान में फैंसी साड़ियां, शलवार सूट, पटियाला सूट, लहंगा, शॉल, गरारा, सरारा, कुर्ती, प्लाजो आदि की उत्कृष्ट रेंज है। इस मौके पर डॉ. मुहम्मद अरशद कासमी, वसीम अहमद, हाफिज इरफान, मिर्जा साजिद बेग, अतीक अहमद, वसीम अहमद, मोहम्मद हाशिम, निहाल अहम्मद, इफ्तिखार अहमद, मिर्जा इरफान, डॉ. गुलाम रब्बानी, मोहम्मद सालेहीन प्रधान, मंसूर अहमद प्रधान, चन्नू प्रधान, नसीम अहमद, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद तालिब आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।