लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र के जिवली मार्ग पर नहर के समीप जौनपुर जा रहा एक बांस लदा ट्रक गड़हीपार ग्राम में सप्लाई दे रहे बिजली के तार में फंस गया, लाइट रहने की वजह से तार एक दूसरे में सटते ही तेज आवाज़ करते हुए नज़दीक का इससे संबद्ध ट्रांसफ़ार्मर जल गया| आनन फ़ानन में ग्रामीणो द्वारा सप्लाई बंद कराई गई जिसके बाद फँसे ट्रक को निकाला जा सका| ग़नीमत रही की उस वक़्त भीड़ ना रहने की वजह से तार ज़मीन पर गिरा अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था| विभाग की लापरवाही की वजह से तार घंटो उसी तरह सड़क पर पड़ा रहा| सोमवार देर शाम विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफ़ार्मर बदलने व तार सही करने काम शुरू किया जो देर रात पूरा किया जा सका| लाइनमेंन सुनील ने बताया की ट्रांसफ़ार्मर नए रहने की वजह से क्षेत्र में एक दिन लाइट और नही बहाल हो सकेगी सुबह तक गड़हीपार इलाक़े में लाइट आने की सम्भावना है ।
