लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के छावनी इलाक़े में लालगंज बाजार से अपने घर रामपुर कठरवां जा रहे साइकिल सवार 22 वर्षीय युवक धनेश कुमार पुत्र बंसराज को आज गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब एक बाइक सवार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और दूसरी बाइक से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां मनोज कुमार और फार्मेसिस्ट लालमन यादव ने उनका प्राथमिक उपचार किया लेकिन बेहतर उपचार के लिए उसे सीएचसी लालगंज से ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/01/837C8D26-F02D-4FDB-825D-F54A2D3B220B-660x330.jpeg)