लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में वाराणसी आज़मगढ़ की ख़राब हुई सड़क पर बड़े गड्ढों में आज फिर एक बस फँस कर ख़राब हो गई जिसे घंटो बाद निकाला जा सका जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन की डॉक्टर अम्बेडकर डिपो की बस नम्बर UP50T2547 वाराणसी से आज़मगढ़ सवारियों को लेकर जा रही थी जो देवगाँव के गड़हीपार इलाक़े में बड़े गड्ढों में फँस कर ख़राब हो गई सवारियों के हो हल्ला मचाने पर विभाग द्वारा दूसरी बसो में सवारियों को आज़मगढ़ के लिए भेजा गया साथ ही बस को ले जाने के लिए आज़मगढ़ से क्रेन को मंगाया गया देर शाम आइ क्रेन ने बस को निकाल कर आज़मगढ़ ले ज़ाया जा सका । बीच रोड में ख़राब हुई सड़क से गाड़ियों व लोगों को आवाजाही में परेशानियो का सामना करना पड़ा वही आए दिन हो रहे हादसों से विभाग की नींद नही टूट रही की इन बड़े गड्ढों को भरने का कार्य किया जाय ।
