लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर तरगहना गाँव में शौच के लिए गए मज़दूर की संदिग्ध हालात में डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत गौसपुर तरगहना गाँव निवासी सूफेर पुत्र मूलचंद उम्र 55 वर्ष 27 जनवरी को देर शाम घर से शौच के लिए निकला था देर रात तक घर नही आने पर परिजनो ने काफ़ी खोज बिन शुरू की मगर सूफेर की कोई जानकारी नही मिल पाई गुरुवार को फिर खोजबिन शुरू की गई तो सूफेर की लाश घर से कुछ दूर पोखरें पर उतराती नज़र आइ मौत की खबर लगते ही घर में जहाँ कोहराम मच गया तो मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया देर रात सूफेर की बॉडी पोस्टमार्टम से आने पर पुलिस ने शव को परिजनो को सौंप दिया सूफेर मेहनत मज़दूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसकी दो पुत्र और एक पुत्री बताए जा रहे है ।