लालगंज आजमगढ़ । लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शुक्रवार को चौथे चरण के कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । दो दिनों में कुल 135 लोगों का टीकाकरण किया गया । जिसमे 75 लोगों को कोविड -19 का टीका लगाया गया था। सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में आयोजित उपरोक्त शिविर की पूरे दिन निगरानी की। उन्होंने कहा अभी तक उक्त टीकाकरण से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया जिसमें 28-29 जनवरी को आयोजित कैंप मे 200 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष दो दिनों में कुल 135 लोगों का टीकाकरण किया गया। आप को बता दें लालगंज सीएचसी में वैक्सीन आने के बाद सर्व प्रथम डा. मनोज कुमार का टीकाकरण करके इसका शुभारंभ किया गया था, जिसमें पहले दिन 65 लोगों का टीकाकरण हुआ। दूसरे चरण में 53 लोगों को टीका लगाया गया जबकि तीसरे चरण मे 60 लोगों को गुरुवार को टीका लगाया गया और आज शुक्रवार को चौथे चरण मे 75 लोगों का टीकाकरण किया गया।
