लालगंज आज़मगढ़ । क़स्बा देवगाँव में प्रधानपति अनीस क़ुरैशी के आवास पर हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय द्वारा मुफ़्त नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने इसमें पहुँच अपनी आँखो का टेस्ट कराया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर गिरधर मल्होत्रा ने बताया की उपरोक्त शिविर में गरीब असहाय मजबूर लोगों का मुफ़्त में टेस्ट किया जाता है साथ ही किसी को अगर मोतियाबिंद है तो उसका इलाज कम दामों में करते है। साथ ही चश्मा अगर रहेगा तो वो भी कम पैसों में बना कर दे दिए जाते है आँखो में ज़्यादा तकलीफ़ या आपरेशन का अगर कोई मरीज़ रहता है तो उसे अपने साथ लेकर जाते हैं और उचित उपचार किया जाता है।
उन्होंने बताया की देवगाँव मे आयोजित शिविर में पुरुष और महिलाओं ने अपनी आँखो का टेस्ट कराया। जिसमें प्यारी देवी , सुशीला देवी , बदरून्निशा , नैनूनिशा , रिजवाना बानो , अनिल कुमार , फुन्नन चौहान , जमालुद्दीन , मो कलीम , प्रमोद कुमार सहित कई लोगों का टेस्ट किया गया। इस शिविर में आँखो से कम दिखाई देना , मोतियाबिंद , धुंधलापन, नसों के सूखने सहित कई अन्य टेस्ट किए गयो। चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर गिरधर मल्होत्रा , डॉक्टर देवेंद्र व वार्ड सहायक रोमन को प्रधानपति अनीस क़ुरैशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही उनके सहयोग के लिए ग्रामीण शमशेर क़ुरैशी , मोहम्मद काशिफ़ , मोहम्मद अदनान , नेसार क़ुरैशी , शमशाद क़ुरैशी , जान मोहम्मद , मोतीन क़ुरैशी , अल्तमस अंसारी , सद्दाम क़ुरैशी , ओसामा अंसारी , अबुसाद अंसारी , सुनील गुप्ता , कौशल द्रिवेदी , शिव बचन सहित आदि लोग उपस्थित रहे।