लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के चेवार और शेखपुर बछौली में कांग्रेस पार्टी लालगंज इकाई द्वारा संघठन सृजन अभियान के तहत एक बैठक की गई जिसमें आगामी महीने में प्रियंका गांधी के ज़िले में आगमन की रूप रेखा तय की गई साथ ही लालगंज कांग्रेस पार्टी ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में लाल क़िले पर झंडे की निंदा करते हुए कहा की ये मौजदा सरकार की एक सोची समझी साज़िश के तहत भोले भाले किसानो को फँसाया जा रहा है की वे कृषि क़ानून के आंदोलन को ख़त्म कर दे पर इसमें वो कामयाब नही हो पाए । अब सरकार किसानो पर फ़र्ज़ी मुक़दमों का डर देकर डराना चाह रही । उन्होंने कहा कि जो अन्नदाता हमें खिला सकता है तो वही अन्नदाता हमारे अन्न को छिन्न भी सकता है अगर सरकार किसानो की इतनी हितैषी है तो उन्हें ये तीनो कृषि क़ानून रद्द कर देना चाहीये । इस अवसर पर शेखपुर बछौली के न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रदीप सिंह , राज कुमार वर्मा , जोखन वनवासी , रोशन सिंह , प्रशांत सिंह , राकेश सिंह , संतोष वर्मा , मनिजर वर्मा , सुरेंद्र वर्मा , दिनेश यादव वही चेवार बैठक में न्याय पंचायत अध्यक्ष रवि सोनकर , राजेश भारती , प्रदीप वर्मा , जयहिंद विश्वकर्मा , कैलाश सोनकर , उमेश कुमार मिश्र , गौरव मिश्रा , श्रीप्रकाश सिंह , लौटन , सूर्यबली यादव , राम बचन , रुद्र कुमार मिश्रा , अवधेश सेठ सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के चेवार व शेखपुर बछौली में कांग्रेस पार्टी लालगंज इकाई ने संघठन सृजन अभियान के तहत की बैठक ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …