लालगंज आज़मगढ़ । तरवां क्षेत्र के टंडवा गांव स्थित बेसो नदी में मंगलवार की सुबह पति पत्नी की डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार तरवॉ कोतवाली क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी विद्या देवी (45) अपने पति 55 वर्षीय पतिराज मौर्य के साथ घर से गाय लेकर बनगांव ग्राम स्थित अपने मायके पहुंचाने के लिए जा रही थी। गाय की रस्सी विद्या देवी पकड़ी थी। बेसो नदी पार करते समय गाय भागने लगी। गाय के साथ विद्या देवी भी घसीटते हुए नदी के गहरे पानी में चली गई।
डूब रही पत्नी को बचाने के प्रयास में पति भी डूब गया। जिससे दोनों की मौत हो गई घटना की जानकारी उपस्थित चरवाहो ने पुलिस सहित परिजनो को दी। मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणों ने किसी तरह से नदी में डूबे दंपति के शव को बाहर निकाला। मौत की सूचना मिलते ही मेंहनगर एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शनी, सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, तरवां थाना के इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह व राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौके पर आ गए। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत दंपति के पांच पुत्री व एक पुत्र बताए जा रहे है ।