लालगंज आजमगढ़ | नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित एचडीएफसी बैंक द्वारा ग्राहकों को लोन की अच्छी सुविधा के लिए क्विक लोन देने का एलान किया । जिसका उद्घाटन दोपहर को नगर पंचायत कटघर लालगंज के चेयरमैन विजय कुमार सोनकर ने फीता काटकर किया। क्विक लोन के प्रचार के लिए चलाई जाने वाली वैन को चेयरमैन विजय कुमार सोनकर व प्रबंधक संदीप पाठक ने झंडी दिखाकर रवाना किया।एचडीएफसी के प्रबंधक संदीप पाठक ने बताया कि क्विक लोन शांपी , खुशियां सबके लिए पाए तुरंत लोन,अभी ग्राहकों को लोन की सुविधाओं के बारे में बैंक द्वारा लगातार वैन से दो दिन तक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
जिससे कि ग्राहकों को पर्सनल लोन,बिजनेस लोन , ग्रोथ लोन,गोल्ड लोन,वेहिकल लोन,कंज्यूमर लोन,होम लोन,क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सुविधाएं ग्राहक बहुत ही कम पेपर में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर भरत कुमार,धर्मेन्द्र सोनकर, पंकज पांडेय,शुभम सिंह , अर्पिता जायसवाल,शिखा सिंह,जय सिंह,जेपी, बबलू गुप्ता , सुरेंद्रा जायसवाल उर्फ़ सोनू सहित अन्य ग्राहक व बैंक कर्मी उपस्थित रहे।