लालगंज आजमगढ़ । तरवॉ निवासी की मुम्बई के नासिक में सोमवार की रात मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद आज तरवां क्षेत्र के परमानपुर बाजार में बुधवार की सुबह शव नासिक से आते ही परिवार में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तरवॉ क्षेत्र के परमानपुर बाजार निवासी सुधीर (27) पुत्र गौरव सिंह महाराष्ट्र प्रांत के नासिक शहर में रहकर एक दवा फैक्ट्री में नौकरी करते थे। वे एक सप्ताह पूर्व ही दोस्तों के साथ घर से नासिक गए थे। स्वजनों का कहना है कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रहे थे की मुंबई के भिवंडी पिपलास के समीप प्राइवेट बस व कार में टक्कर हो गई थी इस दुर्घटना में कार पर सवार सुधीर समेत उसके तीन अन्य दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मौत की खबर फोन से पुलिस ने परिजनो को दिया। खबर पाकर आनन फ़ानन में परिजन मुंबई के लिए निकल गये । मुंबई से परिजनो ने शव लेकर बुधवार की दोपहर को घर आए। सुधीर दो भाइयों में बड़े थे और शादी नहीं हुई थी। छोटा भाई रवि सिंह (23) के अलावा एक बहन आकृति सिंह (16) है। देर शाम को स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं