लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में एक बार फिर वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर बड़े गड्ढों की भेंट चढ़ जाने से सामान से लदी ट्रक फँस करबुरी तरह ख़राब हो गई जिसे देर शाम तक निकाले ना जाने से यातायात प्रभावित रहा। जानकारी अनुसार देवगाँव में बुढ़ऊ बाबा से लेकर फ़ैज़ ए आम स्कूल तक सड़कों की बेहद ख़राब हो गई है।
सड़कों की दुर्दशा के चलते इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहनों का चलना पूरी तरह दुश्वार हो चुका है शुक्रवार सुबह वाराणसी से माल लेकर आ रही उपरोक्त ट्रक देवगाँव स्टेट बैंक के पास गड्ढों में फँस गई दथा बड़ा गड्ढा होने की वजह से ट्रक की कमानी टूट गई और ट्रक बीच रोड खराब होकर खड़ी हो गयी। जिस से दोनो तरफ़ गाड़ियों की लम्बी क़तार लगने लगी। आनन फ़ानन में ट्रक ड्राइवर व स्थानिय निवासियो ने एक साइड से जगह बना कर बारी बारी गाड़ियों को निकाल कर आवागमन को चालू कराया। खबर लिखे जाने तक देर शाम ट्रक को निकालने का प्रयास तो होता रहा मगर सफलता नही मिल सकी थी।