लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल नेतृत्व मे 12 फ़रवरी को उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र में मामुर थे की मुखबीर द्वारा सूचना मिली की बरदह की ओर से एक पिकअप पर जानवरो को लादकर एक पशुतस्कर उत्तर प्रदेश के सीमा से वाहर बध के लिए लेकर जा रहा है उसके पास नाजायज असलहा होने की भी सूचना है । सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मय हमराही फोर्स के साथ गोसाईगंज में आनन्द महिला पीजी कालेज के पास चेकिंग करने लगे इसी बीच बरदह की तरफ से एक पीकअप आती दिखाई दीं । जिसे रुकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन का चालक वाहन को रोकने के बजाय रफ्तार को और तेज कर पुलिस वालो को रौदना चाहा कि पिकअप की गति अधिक होने के कारण वो वही पलट गयी चालक को मौके पर पकड लिया गया नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनिल पुत्र राजवली ग्राम भुडकी थाना देवगाँव बताया । मौके पर तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा दो अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा तथा पलटी हुई पिकअप के डाले से बेरहमी से लादा गया 6 अदद गोवंश बरामद हुआ । अभियुक्त को गिरफ़्तार कर आवश्यक कारवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह , हेड कांस्टेबल गोविन सिंह कांस्टेबल बृजेश कुमार , कांस्टेबल अभिषेक सरोज सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध असलहा व कारतूस के साथ पशु तस्कर भुड़की निवासी अनिल को किया गिरफ्तार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …