आज़मगढ़ । आज़मगढ़ में आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की पुत्री के निकाह के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शनिवार को शौकत अली के पैतृक आवास पर रफी नगर कालोनी में पहुचे।

दोनों नेता निकाह के अवसर पर स्टेज पर मौजूद रहे।शिवपाल सिंह यादव समारोह पंडाल से बाहर निकलते हुए मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि मैं तो शौकत अली के यहां शादी में आया हूँ मेरी मुलाकात ओवैसी साहब से हुई है।हमने पहले भी कहा है कि जितनी भी समान विचार धारा की पार्टियां व धर्मनिरपेक्ष शक्तियां है उनको एक साथ आना होगा और भारतीय जनता पार्टी को देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अखिलेश यादव से भी कहा कि वे हमारी पार्टी से गठबंधन कर लें हम विलय नही करेंगे। इस अवसर पर असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से दूरी बनाए रखा असदुद्दीन ओवैसी को देखने के लिए शादी समारोह में भारी भीड़ मौजूद रही तो वही कई बार धक्का-मुक्की की भी नौबत देखी गई । लालगंज से भी एआईएमआईएम महासचिव अबुसाद रहमानी सहित कई बड़ी हस्तियाँ इस शादी समारोह में शिरकत करने माहुल पहुँचे हुए थे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं