लालगंज आजमगढ । स्थानीय विकास खंड प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ईसीसीई के प्रशिक्षण के उपरान्त मास्टर ट्रेनर विश्राम जी तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय लालगज परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ईसीसीईं ( अर्ली चाइल्ड केयर एण्ड एजुकेशन ) में क्षमता संवर्धन के चार बैच का चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रय का समापन मंगलवार को हुआ । प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ से ट्रेनिंग लेकर आए चार मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा साठ आंगनवाडी कार्यकत्रियों को बीस – बीस का तीन ग्रुप बनाकर 5+3+3+4 नई शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षण का कार्य किया गया ।
जिसके आधार पर बच्चों को बौद्धिक विकास , शारीरिक विकास, सामाजिक विकास, भाषाई विकास , संज्ञानात्मक विकास कराने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया । मास्टर ट्रेनर्स विश्रामजी तिवारी , आशा किरण राय , प्रमिला सिंह व निर्मला मौर्या द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उर्मिला , भानुमति , चमेली , सुनीता देवी, सुषमा. मीना , रीना गुप्ता , सावित्री , राधिका , विनीता, ममता , पुष्पा सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर मुख्य सेविका मीना राय , उषा सिंह ,खुर्शीद बानो , इंद्रा पांडेय, निर्मला सिंह सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां प्रशिक्षण मे उपस्थित रही।