लालगंज आज़मगढ़ । किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बुधवार को नौ प्राविधिक सहायकों सहित लालगंज के एक प्राविधिक सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई इनके अलावा उन्होंने ज़िले के पांच सहायक तकनीकी प्रबंधकों (एटीएम) को निष्कासन की चेतावनी भी दी।मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुई प्रगति की ब्लाकवार समीक्षा की। इस दौरान इनवैलिड आधार, नाम मिसमैच संशोधन और ओपेन सोर्स से फीड डाटा के सत्यापन में प्रगति ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने लालगंज के एक प्राविधिक सहायक सौरभ कुमार मौर्य सहित नौ प्राविधिक सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है साथ ही ज़िले के विभिन्न ब्लाकों में तैनात पांच एटीएम को एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा नहीं करने पर निष्कासन की चेतावनी भी दी गई है मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य की तुलना में औसत से कम प्रगति मिलने पर ये कारवाई की गई |
