लालगंज आज़मगढ़ । सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लालगंज से पाँच बार विधायक रहे व वरिस्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय त्रिवेणी राय के पौत्र डॉ अभिषेक राय को पार्टी में शामिल किया, पार्टी में शामिल होने के बाद अपने गृह जनपद आज़मगढ़ पहुंचने के बाद डाक्टर अभिषेक राय गुरुवार को लालगंज पहुँचे जहाँ समाजवादी पार्टी के लालगंज पूर्व विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर ज़ोरदार स्वागत किया गया ।
स्वागत से अभिभूत अभिषेक राय ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निर्वहन करने का प्रयास करूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास अखिलेश यादव ही कर सकते है, मैने विकास के मुद्दे पर ही सपा में शामिल होने का फैसला किया इस अवसर पर विधान सभा लालगंज क्षेत्र अध्यक्ष राजनारायण यादव
लालगंज अल्पसंख्यक अध्यक्ष सहीम अहमद खान , अरमान खान , सलीम खान , फ़ैशल खान , राशिद खान , सहजादे खान ,शारद यादव गुड्डू यादव , लालचंद्र यादव, राम चन्द्र कश्यप, नवल यादव, हरिश्चन्द्र रॉय, विवेकानंद रॉय, राजेश राय, अभिषेक मिश्रा, कृष्णकुमार यादव , मनीषा गौंड समेत भारी संख्या में उत्साहित कार्यकर्ता मौजूद रहे, लोंगो का मानना है कि चार बार विधायक रहे स्वर्गीय त्रिवेणी राय के परिवार के डॉ अभिषेक राय के सपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी ।