लालगंज आज़मगढ़ ।देवगाँव के निहोरगंज बाजार में गुरुवार का दिन गहमा गहमी वाला रहा जानकारी अनुसार क़स्बे के देवनाथ पुत्र निहोरी के मकान में राजेश उर्फ राजू की मिठाई की दुकान है। किराए और बिजली बिल को लेकर मकान मालिक और किराएदार के मध्य विवाद चल रहा था। सूत्रों के अनुसार मकान मालिक तहसील प्रशासन और कोतवाली में दुकान खाली कराने की गुहार लगाया। कोतवाली पुलिस ने किराएदार और दुकानदार के बीच सुलह समझौते के तहत कुछ समय बाद दुकान खाली करने की एक निश्चित मे सहमति बनी लेकिन दुकान खाली न हो पाने से तनाव की स्थिति बन गई।
इसी बीच दुकान खाली न होते देख मकान मालिक ने दुकान में ताला लगा दिया। इसके बाद बुधवार को सुबह किराएदार राजू गुप्ता और उसकी पत्नी संगीता ने मोबाइल द्वारा पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मय हमराही और सीओ ने मौका मुआयना किया। पीड़ित किराएदार की गुहार पर मकान मालिक के द्वारा बंद किए गए मकान के खोलवाने को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के अनुसार इससे आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया गया जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों को आंशिक रूप से चोटिल भी होने का समाचार मिल रहा है। पथराव से बाज़ार म हड़कम्प मच गई और दुकाने बंद होने लगी पुलिस ने मामला बढ़ता देख उपद्रवियों को हटाने के लिए डंडा भी भांजा।
खबर लगते ही पुलिस फ़ोर्स सहित मौके पर सीओ मनोज कुमार रघुवंशी एडिशनल एसपी तथा एसपी भी पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया साथ क़स्बे भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है साथ ही क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। वही मामला गम्भीर होता देख एसपी सुधीर कुमार सिंह ने देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह को तत्काल निलम्बित कर दिया है ।