लालगंज आज़मगढ़ । ज़िले में 1 मार्च को प्राथमिक स्कूलों को खोले जाने को लेकर परिषदीय स्कूलों के अध्यापक अभी से सक्रिय हो गए हैं। इसे लेकर स्थानीय प्राथमिक स्कूल देवगांव प्रथम प्रांगण में आज बृहस्पतिवार को अभिवावकों व टीचर्स की एक बैठक हुई, जिसमें कोरोना के चलते बच्चो की पढ़ाई मे आये ब्यवधान और आगमी सत्र में बच्चो की पढ़ाई को लेकर पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राइमरी स्कूल इस्माइलपुर बरहती के प्रधानाध्यापक आशीष श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के चलते जो भी ब्यवधान बच्चो की पढ़ाई मे उत्पन्न हुआ है उसे शीघ्र ही पूरा कर प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए हम शिक्षक कृतसंकल्पित हैं। इसमे अभिवावकों का भी सहयोग अपेक्षित है। जिसे हर हाल में हमे पूरा करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव ने अभिवावकों से विद्यालय की आगामी रूप रेखा की चर्चा की और विद्यालयों के अध्यापकों से हर हाल में इसे पूरा करने का संकल्प याद दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक अध्यापिका सरिता सेठ ने अभिवावकों विशेष रूप से उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाएं यदि ठान लें तो वह अपने नौनिहालों को पढ़ाई के माध्यम से फिर से देश को विश्व गुरु बना सकती हैं। इस अवसर पर अन्य उपस्थित लोंगो में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सदिका बानो, अध्यापक उदय प्रताप दुबे, छुन्ना पाल , रेखा पांडेय, रीमा यादव , पूनम सिंह , गुलिस्ता , मीना, रेशमा, सोफिया, नासरीन , रिंकी , उषा, बदरुन्निसा , गीता, सुमन मौर्य सहित आदि उपस्थित रहे।