लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज में गुरुवार को हुए पुलिस पथराव पर पुलिस ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले पाँच अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया आप को बता दे की निहोरगंज में दुकान मालिक देवनाथ यादव पुत्र निहोरी यादव निवासी उपरोक्त द्वारा पुराने किरायेदार संगीता गुप्ता पत्नी राजेश कुमार गुप्ता निवासी उपरोक्त के दुकान में रखे समान को मकान मालिक व शरारती तत्वों द्वारा सड़क पर फेंक दिया गया था। घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज व स्थानीय पुलिस दुकान में समान रखवाने हेतु गई थी की समान रखवाते समय दुकान मालिक व अन्य शरारती तत्वों द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया गया तथा पुलिस द्वारा शरारती तत्वों को भागने हेतु हल्का पुलिस बल प्रयोग किया गया। घटना के सम्बन्ध में सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैधानिक रुप से दुकान खाली करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर देवनाथ सहित 13 नफर नामजद व 150 से 200 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा नामित अभियुक्तगणो व वीडियो आदि से पहचान करके घटना में सम्मलित अभियुक्तगणो को तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गये जिसके क्रम अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को मुखविर खास से सूचना मिली की उक्त घटना में सम्मलित अभियुक्तगण मोलनापुर पुलिया पर किसी वाहन का इन्तजार कर रहे है मौक़े पर पहुँची पुलिस ने मोलनापुर पुलिया पर दोनो तरफ से घेर कर 05 नफर अभियुक्तो को मौके पर ही समय करीब 12.30 बजे पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम देवनाथ यादव पुत्र निहोरी यादव , इन्द्राज यादव पुत्र देवनाथ यादव, अजीत कुमार पुत्र केशव प्रसाद, संतोष कुमार पुत्र वीरजू , पिन्टू सरोज पुत्र विजेन्द्र सरोज बताया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उ.नि. अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह , हेड कांस्टेबल सतीश सिंह , कांस्टेबल ऐश कुमार ,कांस्टेबल बृजेश कुमार ,महिला कांस्टेबल अंजली, महिला कांस्टेबल शुभी भारती उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव पुलिस ने निहोरगंज में हुए पुलिस पर पथराव करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले 05 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …