लालगंज आजमगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देश पर लालगंज क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अल्ट्रासाउंड सेण्टरो की जांच किया। जिसमें प्रकाश एक्सरे लालगंज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दस मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। पांच सौ रूपए प्रति व्यक्ति फीस रखी गयी थी । अल्ट्रासाउण्ड मशीन चल रहा थी। वहां न तो कोई रजिस्ट्रेशन पेपर दिखाया गया।न ही कोई डॉक्टर उपस्थित रहा,नेशनल पैथोलॉजी सेंटर लालगंज पर डॉक्टर नहीं आए थे ।
सात मरीज उपस्थित रहे । शटर बंद रहा । कर्मचारियों ने बताया कि डॉक्टर के आने के बाद ही अल्ट्रासाउंड किया जाएगा , जनता सोनोग्राफी सेंटर लालगंज चार मरीज बैठे पाएंगे । कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं रहा। संचालक लीयाकत अली ने बताया कि मेरे द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । डॉक्टर आएंगे तो अल्ट्रासाउंड शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन रजिस्टर दिखाया गया । शुभकामना नर्सिंग होम की जांच में नाशरीन पत्नी सेराज अहमद निवासी कोटा बुजुर्ग थाना देवगांव का सर्जरी से डिलीवरी हुई थी मौके पर कोई डॉक्टर व सर्जन नहीं मिला । हॉस्पिटल से निकल रहे कचरे के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं रही। मेडिकल हाल पर फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं रहा , जिसके बाद मातृछाया हॉस्पिटल मसीरपुर में सयूक्त जांच टीम पहुंच कर हॉस्पिटल की जांच किया। साफ सफाई के साथ कचरा निस्तारण के लिए तीन बाल्टिया रखी गई थी। हॉस्पिटल में सब कुछ सुचार रूप से पाया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव , तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज अधीक्षक मनोज कुमार , लेखपाल सत्येंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।