लालगंज आज़मगढ़ । गुरुवार को उप निरीक्षक उमेश कुमार के साथ उप निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा न्यायालय से जारी एनबीडबल्यू के वांछित वारंटीयों को उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया जिसमें पहला अभियुक्त कैलाश यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी जमीन खरचल गुलरीया थाना देवगाँव तथा दूसरा अभियुक्त प्रकाश यादव पुत्र फौजदार यादव निवासी जमीन खरचल गुलरीया थाना देवगाँव तो वही तीसरा अभियुक्त शिवकुमार वारी पुत्र बनारसी वारी निवासी थाना कस्वा देवगाँव है जिसको पुलिस ने घर दबिश दिया गया तो उक्त वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिले । जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 09.20 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्तगण को गिरफ़्तार करने वाली टीम में थाना देवगाँव के उप निरीक्षक उमेश कुमार के साथ उप निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य व साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।