लालगंज आजमगढ़ । सीएचसी लालगंज में सीनियर सिटीजन का कोविड-19 टीकाकरण आरंभ होने के साथ दूसरे चरण के लोगों का भी टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर रिटायर पूर्व एडिशनल सीएमओ डॉ कुंवर रणंजय सिंह सहित 30 सीनियर सिटीजन का टीकाकरण हुआ तो वहीं सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण के भी 120 लोगों के टीकाकरण के साथ कुल 150 लोगों का टीकाकरण किया गया। द्वितीय चरण के टीकाकरण में आशा, आंगनवाड़ी आदि समेत कुल 150 लोगों का टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद शेड्यूल के अनुसार आगे का टीकाकरण होगा। इस अवसर पर सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार टीकाकरण की स्वयं निगरानी करते रहे। जबकि फार्मासिस्ट लालमन यादव के साथ वैक्सीनेटर साधना, पूनम पाल, रूबी कुमारी, मीनाक्षी, रीता, बीपीएम अखंड राय, ब्लॉक मॉनिटर विजय शर्मा, अंकित वर्मा, संतोष वर्मा, मोहम्मद कैफ, मनीष, किशोर इत्यादि लोग सीनियर सिटीजन के वैक्सीनेशन में शामिल रहे। दूसरी और आज सीएचसी लालगंज पर संचारी रोग जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को जागरूक करेंगे कि कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और फुल शर्ट पहनें। जागरूकता अभियान में हरिशंकर, चंद्रभान अंकित वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से हेड कांस्टेबल अंजना राज, राकेश सिंह शिव कुमार राय की भी तैनाती रही।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सीएचसी पर गुरुवार को सीनियर सिटीजन का कोविड-19 टीकाकरण के साथ दूसरे चरण के लोगों को दूसरे डोज़ का लगा टिका ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …