लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए बुधवार को कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें ठेकमा ब्लॉक के अवदह , छतरपुर, बरसवा, बेलाखास, रसूलपुर बाजबहादुर, तो वही पल्हना ब्लॉक के जच्चा बच्चा केंद्र भोजपुर, हैबतपुर दुभाउ,आदि केंद्रो का निरीक्षण किया उपजिलाधिकरी ने मतदान केंद्रों पर आधारभूत संरचना जैसे पानी बिजली रैंप शौचालय फर्नीचर पेयजल बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण कर इस दौरान एडीओ पंचायत लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारीयों को निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी गई उसे जल्द सही करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया इस अवसर पर उपज़िलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ क्षेत्र के लेखपाल एडीओ पंचायत , ग्राम पंचायत अधिकारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं