लालगंज आज़मगढ़ । बड़गहन गांव के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मनमानी विद्युत बिल भेजने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गांव के सैकडो ग्रामीण किसानों ने तहसील लालगंज पहुंचकर ज़ोरदार प्रदर्शन कर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को एक ज्ञापन दिया। जानकारी अनुसार विकासखंड ठेकमा के बडगहन गांव निवासी रामदुलार, राजकुमार , सोमनाथ , रामबहाल , सूर्यबली , अजीत सिंह , रामपलट राजभर , अताउल्ला अहमद , लालचंद , पंचम , अनुराधा गौड़ , अमरावती , लाली , धनपत्ती , शांति , सीमा , सुमन देवी सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं।
विद्युत मीटर लगा हुआ है इसके बाद भी बिना मीटर का कनेक्शन किए कुछ लोगों के यहां तार भी नहीं लगा है। जिसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा मनमानी बिजली की बिल लगातार भेज रहा है। जिसकी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही हुई इस मौक़े पर कांग्रेस आजमगढ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से मनमाना पन करते हुए गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है। यदि उपभोक्ताओं की बिजली की बिल में सुधार नहीं किया गया तो पार्टी के कार्यकर्ता आगे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के साथ संतोष कुमार राय , प्रशांत राय , रामानन्द सागर , कार्तिकेय राय , डॉक्टर निहाल खान , अवधेश सेठ , रिंकू चौहान , धीरज राय , तारकेश्वर , केशव राय , गुलाबचंद सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।