लालगंज आज़मगढ़ । पंचायती चुनाव की सरगर्मीयों के बीच शनिवार को भारी फेरबदल के बाद नई लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें पिछले आरक्षण के मुक़ाबले कई ग्रामों में काफ़ी फेरबदल देखा गया शासन की तरफ़ लालगंज की कुल 92 ग्राम पंचायतो की लिस्ट जारी कर दी गई
जिसमें अनुसूचित जाती की कुल 21 सीट में पुरुष को 14 सीट तो वही अनुसूचित महिला को 07 सीट दी गई है इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग को कुल 24 सीट दी गई जिसमें पुरुष को 16 तो वही पिछड़े वर्ग में महिला को 08 सीट आरक्षित की गई है लालगंज के ज़्यादातर ग्राम पंचायत की सीटें अनारक्षित रही
विभाग ने कुल 47 अनारक्षित सीट घोषित किया जिसमें पुरुष को 31 सीट तो वही महिला के के लिए 16 सीटें आरक्षित की गई लिस्ट जारी होने के बाद कुछ के चेहरे खिले तो कुछ मुरझाये दिखे
जिनमे कई ग्राम प्रधान प्रत्याशियों ने जहाँ काफ़ी पैसे पोस्टर व बैनर में खर्च कर दिए थे उनकी सीट चेंज होने से सबसे ज़्यादा वो मायूस दिखे तो वही कुछ चेहरे खिले भी नज़र आए जो पिछले आरक्षण की वजह से ग्राम प्रधान प्रत्याशी नही बन पाए थे ।