लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह क्षेत्र के रासेपुर में मामुर थे की मुखबिर ख़ास से सूचना मिली की एक व्यक्ति टोडरपुर मोड (मछली मण्डी) रासेपुर के पास खड़ा है जिसके पास अवैध असलहे है सूचना पर टोडरपुर मोड पहुँची तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने लगा जिसे पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया युवक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंकज सिंह पुत्र राम जी सिंह ग्राम बसारिक पुर थाना मेहनगर बताया जिसकी जमा तलाशी ली गई थी तो उसके पास से उसके पहने हुये पैंट के बांये कमर में खोसा हुआ एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ बरामद पिस्टल से सावधानी पूर्वक मैगजीन निकाल कर देखा गया तो मैगजीन से 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को करीब 11.40 बजे रात्रि पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे चौकी इन्चार्ज रासेपुर थाना तरवां के साथ कांस्टेबल रजनीश यादव सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं