लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय कुमार मय हमराह कस्बा खरिहानी में मौजूद थे कि तभी मुखबिर खास ने बताया कि दहेज हत्या के मामले वांछित एक अभियुक्त व अभियुक्ता इस समय खरिहानी बाजार से आगे आजमगढ़ तिराहे पर मन्दिर के बगल में खड़े है तथा किसी वाहन का इंतजार कर रहे है। मुखबिर खास की बातो पर विश्वास करके मौक़े पर पहुँची पुलिस 20 कदम पहले मुखबिर गाड़ी रूकवाकर मन्दिर के पास खड़े एक पुरूष व एक महिला की तरफ इशारा करके से चला गया कि एकाएक पुलिस की गाड़ी देखकर खड़े व्यक्ति व महिला पीछे मुड़कर चिरैयाकोट रोड की तरफ भागने लगे जिन्हें पुलिसकर्मी की मदद से 30-40 कदम जाते जाते वही पर घेरकर पकड़ लिया गया तथा उनका नाम पता पूछा गया तो पुरूष व्यक्ति ने अपना नाम रामप्रवेश चौहान पुत्र रामजपित चौहान ग्राम कटता थाना तरवां व महिला ने अपना नाम श्रीमती दुर्गावती देवी पत्नी रामजपित चौहान ग्राम कटता थाना तरवां बताया जो मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त है को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 10.00 बजे अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया अभीयुक्त व अभियुक्ता पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया दोनो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार , हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल पिन्टू यादव, कांस्टेबल राकेश कुमार व महिला कांस्टेबल साक्षी सिह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।