लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय तहसील प्रांगण स्थित पशु पति नाथ शिव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य यजमान प्रभात कुमार सिंह ने सपरिवार पूजन अर्चन किया 10:00 बजे से शुरू हुआ 1:30 बजे तक पूजा हवन कार्यक्रम संपन्न किया गया। पंडित अखिलेश कुमार मिश्र के द्वारा समस्त कार्यक्रम संपन्न किया गया। रुद्राभिषेक में पास पड़ोस की महिलाएं पुरुषों की भागीदारी थी इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, सोनू ,मोनू ,गौरव रघुवंशी, राहुल रघुवंशी सहित आदि लोग उपस्थित रहे। पंडित अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि रुद्राभिषेक कराने से कष्टों का निवारण होता है कराने वाले का कुटुंब परिवार सुख समृद्धि से संपन्न होता है।
