लालगंज आज़मगढ़ । पंचायत चुनाव के सरगर्मियों के बीच कोरोना ने हाहाकर मचा रखा है पिछले साल जितने केस महीनो में आते थे उतने केस हफ़्तों में मिलने से सनसनी मची हुई है जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमे के साथ ही प्रदेश सरकार को भी सकते में ला दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नए नियम के अनुसार उन जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की बात कही गई है जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार हो चुकी है। आज़मगढ़ भी इस क्राइटेरिया में आ रहा है। ऐसे में जिले में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने की तैयारी शुरू भी हो चुकी है। जिसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है जिसके चलते प्रशासनिक अमला रणनीति बनाने में जुट गया है। बृहस्पतिवार की शाम इस मामले में बैठक कर इस पर मंथन भी हुआ है रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू होने पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ हेल्थ वर्कर, सफाई कर्मचारी व किसी भी तरह से कोविड ड्यूटी कर रहे लोगों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। देर रात तक सड़क पर चहलकदमी करने वालों पर पुलिस व प्रशासनिक अमला कार्रवाई करेगा। वहीं इस अवधि के दौरान ट्रेन अथवा बस के द्वारा बाहर से आने वाले अथवा बाहर जाने वाले टिकट आदि दिखा कर आवागमन कर सकते है।