लालगंज आज़मगढ़ । आज़मगढ़ में नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी लालगंज से समर्थित 28 प्रत्याशियों ने जिलाध्यक्ष ऋषिकात राय के नेतृत्व में नामांकन दाखिल किया। गुरुवार को दूसरी दिन भाजपा की नंदावं सीट से बृजेश कुमार जायसवाल, समशाबाद से सुधीर राजभर, पवई से संजय यादव, बागबहार से साधना प्रजापति पत्नी अभिषेक प्रजापति, मकसूदिया से सुषमा चौहान पत्नी शंभूनाथ चौहान, फरिहा से नौरंगी देवी पत्नी रामनरेश यादव, आंवक से अरविंद यादव, महुजा नेवादा से बजरंग बहादुर सिंह, सुरहन से बिंदु सिंह पत्नी सचिदानंद सिंह, ठेकमा से दिवाकर सिंह, लहुवांकला से विनोद कौशल,तेजापुर से चंद्रजीत तिवारी, बढ़या से विजय तिवारी , राजापुर सिकरौर से नीतू तिवारी पत्नी बलराम तिवारी, मंजीरपट्टी से विश्वास यादव, मित्तूपुर से प्रियंका मिश्रा पत्नी उमाकांत मिश्रा, फूलपुर पूनम यादव पत्नी नागेंद्र यादव, राजापुर से बृजभूषण चौहान,
पल्थी से शशिकला पत्नी दिनेश जायसवाल, कनेरी से चंचल विश्वकर्मा, मुड़ियार से अमरनाथ यादव, गोमाडीह से आशा पत्नी महेंद्र कुमार, कैथीशंकरपुर से ज्ञानमती सरोज पत्नी अशोक सरोज, देवगांव से इंदु पत्नी रामदुलार यादव, सिधौना से जयराम सरोज, जगदीशपुर से शशिकला यादव पत्नी जयप्रकाश यादव, भादों से बलधारी राजभर ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जय प्रकाश जायसवाल, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू, डा. शैलेंद्र नाथ यादव आदि शामिल रहे।