लालगंज आज़मगढ़ । तहसील लालगंज के एक बडे़ अधिकारी को एक दो दिन से बुखार आ रहा था। इसे दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचकर उन्होंने कोरोना की ऐन्टीजन से जांच कराई। जिसमे उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इसी क्रम मे नगर पंचायत कटघर लालगंज के चेयरमैन विजय सोनकर ने अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव को निर्देशित किया कि तहसील परिसर सहित नगर पंचायत को पूरी तरह सेनेटाइज कराया जाये। इसके अनुपालन में सफाई नायक चन्द्रमणी यादव द्वारा उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा लालगंज की गाड़ी में सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल बनाकर आज शनिकार को तहसील के उपरोक्त अधिकारी के आवास सहित सीओ कार्यालय व उनके आवास, एसडीएम आवास व कर्मचारियों के आवास को सेनेटाइट कराया गया। जिसमे अग्निशमन सेवा लालगंज के शुभनरायण, हरिश्चंद्र चौहान, आरबी सिंह सहित अन्य जवानों ने काफी मेहनत से अधिकारियों के आवास व तहसील परिसर का सेनिटाइजेशन किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर तहसील परिसर व आवास को किया गया सेनेटाइज़ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …