लालगंज आजमगढ़। कोरोना के संक्रमण से जहां हर कोई परेशान है वहीं उर्जा मंत्री विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की गई है। उनके द्वारा विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से उपभोक्ताओं के कनेक्शन न काटने का निर्देश दिया गया है। कोरोना के संक्रमण से आज सब लोग परेशान हैं। कारोबार बंद से हर कोई परेशान है वहीं गरीब तबके के लोगों को रोजी रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बिजली बिल जमा न करने पर देवगाँव व लालगंज के उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने की चिंता सता रही थी। ऐसे में उर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं का कोरोना काल में कनेक्शन न काटने का निर्देश दिया है। मुख्य अभियंता आरआर सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने मौखिक रूप से विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश जारी किया गया है। कोरोना काल में उपभोक्ता आनलाइन विद्युत बिल जमा कर सकते हैं। नही करने वालों पर इस समय कोई कारवाई नही की जाएगी ।