लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना मेहनाजपुर के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को उप निरीक्षक मय हमराह क्षेत्र में मामुर थे की मुखबिर की सूचना पर मेहनाज़पुर सड़क से नहर के रास्ते बाजनपुर गांव के रास्ते से एक झोले में 14 शीशी देशी शराब के साथ एक अभियुक्त सेचू राजभर पुत्र स्वर्गीय बुझा राजभर ग्राम बाजनपुर थाना मेहनाजपुर को समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अतीक अहमद के साथ कांस्टेबल नीरज कुमार , कांस्टेबल रजत दीक्षित सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
