लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव की सड़कों पर हो गए बड़े गड्ढों के कारण लगातार गाड़ियों का गिरना जहाँ लगातार जारी है वही कई लोग इन गड्ढों की वजह से गंभीर रूप से घायल भी होते रहे है इसी क्रम में सोमवार देर शाम देवगाँव के मिर्ज़ापुर निवासी अशरफ़ खान पुत्र स्वर्गीय नज़ीर खान किसी कार्यवश बाज़ार गये थे कि इलाहबाद बैंक के समीप वाराणसी से आ रहे ट्रक ने गड्ढे से बचने के प्रयास में ट्रक को अचानक एक साइड मोड़ दिया तथा सामने से आ रहे अशरफ़ जब तक कुछ समझ पाते ट्रक ने साइड मार दी और वो गिर पड़े।

आनन फ़ानन में घटना की जानकारी परिजनों को दी गई मौक़े पर पहुँचे परिजनो द्वारा देवगाँव में स्थानीय डॉक्टर को दिखाया गया जहाँ उनके पैर में गंभीर चोट आई है। ट्रक चालक मौक़े से फ़रार होने में सफल हो गया। आपको बता दें अगर इन गड्ढों की भरा नही गया या सड़क की मरम्मत नही करायी गयी तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					