लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज के चिकित्सकों द्वारा आज कई गाँव में कैंप लगाकर कुल 363 लोगों की कोरोना की जांच की जिसमें 194 लोगों का टेस्ट एंटीजेन किट से जाँच की गई जिसमें कोई संक्रमित मरीज़ नही पाया गया तो वही 169 लोगों का टेस्ट आरटी पीसीआर द्वारा किया गया जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त हो गई जिन गाँव में आज सैंपलिंग की गई उनमें शहरी बन्धा में एंटीजेंन से 19 तो आरटीपीसीआर से 19, बीबीपुर में एंटीजेंन से 28 तो आरटीपीसीआर से 28, चकलॉर्ड में एंटीजेंन से 16 तो आरटीपीसीआर से 16, फिरोजपुर बाजूराम में एंटीजेंन से 71 तो आरटीपीसीआर से 71, रामपुर कठरवां में 12, लाखीपुर में 13, और सीएचसी लालगंज में एंटीजेंन से 35 तो आरटीपीसीआर से 35 लोगों की जांच की गई साथ ही सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आज 164 लोगों का टीकाकरण भी किया गया ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में आज के कुल 363 के टेस्ट में 194 एंटीजेन किट से हुई जाँच नही मिला कोई संक्रमित 164 लोगों का हुआ टीकाकरण ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …