लालगंज आजमगढ़ । देवगाँव में देर शाम बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए खोवा व्यापारी से बड़ी लूट कर ली जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन पर बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर खोवा छेना व्यापारी से कई हजार रुपए की लूट की है अभिषेक पाल पुत्र अवधू पाल निवासी मन्दूपुर थाना चन्दवक जिला जौनपुर अपने साथी नितेश पुत्र केशव यादव निवासी खुज्झी थाना चंदवक जनपद जौनपुर के साथ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई के बाजार के किसी के यहां छेना , खोवा देकर पैसा लेकर घर जा रहे थे । देवगांव हाइडिल के समीप मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर बदमशो ने असलहा के बल पर व्यापारी से क़रीब पैतालिस हजार रुपया , दो मोबाइल लूट कर फ़रार हो गये । जिसकी जानकारी पीड़ितों ने किसी राहगीर के माध्यम अपने परिजनो को दी । परिजनो द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पर मिलते ही हड़कंप मच गया आनन फ़ानन में मौक़े पर पहुँची पुलिस जाँच पढ़ताल में जुट गई तो वही खबर लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा कोई तहरीर पुलिस को दी नही थी ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं