लालगंज आज़मगढ़ । मनरेगा योजना का संचालन लोगों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किया गया था। मनरेगा योजना में कार्य करने के बाद भी बहुत से लोगों को समय से मजदूरी का भुगतान नहीं होता। इसे संज्ञान में लेते हुए सीडीओ द्वारा जुर्माना लगाया गया है। मनरेगा जॉब कार्ड धारियों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के सापेक्ष मनरेगा जॉब कार्ड धारियों को रोजगार तो जनपद में दिया गया लेकिन उनके भुगतान में देरी की गई। समीक्षा के दौरान इसकी जानकारी होने पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला द्वारा काई खंड विकास अधिकारियों के खिलाफ जुर्माना लगाया। इस क्रम में लालगंज पर 4403 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि सात लोगों से वसूली की जा चुकी है। शेष बचे लोगों को तीन दिन के अंदर जुर्माने की धनराशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। अगर उनके द्वारा ऐसा नहीं हुआ तो वेतन रोककर जुर्माने की धनराशि को वसूला जाएगा।