लालगंज आज़मगढ़ । भाजपा प्रदेश हाई कमान ने मिशन 2022 में जीत के लिए संगठन को हर जिले में मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए सभी संगठनात्मक जिलों में पदाधिकारियों की घोषणा की गई। पार्टी प्रदेश ज़िलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने लिस्ट जारी कर के बताया कि लालगंज में कर्मठ व संघर्षशील भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को पद दिया गया जिसमें अरविंद कन्नौजिया , हंशु सरोज , आर्यन सहादुर सोनकर , को लालगंज अनूसूचित जाति मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष तो वही राजन सरोज को ज़िला मंत्री अभिनव कुमार को ज़िला मीडिया प्रभारी साथ ही धंनजय को ज़िला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है पार्टी को आशा ही नही पूरी उम्मीद है की वो अपने पद की गरिमा को देखते हुए पार्टी की मज़बूती के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे ।